पोलैंड के प्रधानमंत्री ने गर्भपात पर फैसले का बचाव किया…

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने गर्भपात पर फैसले का बचाव किया…

प्रदर्शनों की आलोचना की…

वारसा, 27 अक्टूबर। पोलैंड के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देश में गर्भपात कानून को और कठोर किये जाने का बचाव किया और महिला अधिकार संगठनों द्वारा किये जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों की निंदा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लागू पाबंदियों के बीच यह नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री मैटिअस्ज मोरावीकी देश के शीर्ष न्यायालय द्वारा गर्भपात कानून पर गत बृहस्पतिवार को दिए फैसले देने के बाद बीते पांच दिनों से देश भर में हो रहे प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। अदालत ने कहा था कि भ्रूण के जन्मजात दोषों के कारण गर्भपात कराना असंवैधानिक है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…