सूचना के आधार पर गरूण गोविन्द मंदिर नगला कीकी के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…

सूचना के आधार पर गरूण गोविन्द मंदिर नगला कीकी के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…

जनपद मथुरा/थाना वृन्दावन दिनांक 24.10.2020 को थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गरूण गोविन्द मंदिर नगला कीकी के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 लाख रू0 कीमत के चोरी के 12 पैकेट कार्टून, 01 कैन्टर, कन्टेनर तोड़ने के उपकरण/पुर्जे आदि बरामद हुये।
इस संबंध में थाना वृन्दावन पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इमरान नि0 रनपाला खुर्द झाड़ा थाना उटवाई जिला पलवल हरियाणा।
2-शमीम नि0 मौहर का नगला थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा।
3-वजीव नि0 ढाकपुरी थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान।
4-वसीम नि0 ग्राम अलीमेव थाना वहीन जिला पलवल हरियाणा।
बरामदगी
1-10 लाख रू0 कीमत के चोरी के 12 पैकेट कार्टून, 01 कैन्टर।
2-कन्टेनर तोड़ने के उपकरण/पुर्जे आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…