*230 पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त*
*नोएडा, 24 अक्टूबर।* दस साल पुराने डीजल और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों का पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया जारी है। परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ऐसे 230 पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया है। अब यह वाहन सड़क पर नहीं चल सकते हैं। वाहन यदि सड़क पर चलते पाए जाएंगे तो जब्त कर लिए जाएंगे।
एनजीटी के आदेश के पालन में परिवहन विभाग पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर रहा है। इससे पहले करीब पांच हजार वाहनों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने से पहले वाहन मालिकों को इसकी सूचना भेजी जाती है। वाहन मालिक यदि दिल्ली एनसीआर से बाहर पुराने वाहनों को ले जाना चाहते हैं, तो उसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र परिवहन विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों के सड़क पर चलते पाए जाने पर उन्हें जब्त करके नष्ट करा दिया जाएगा और इसका खर्च वाहन मालिक से वसूला जाएगा। नवंबर में ऐसे और पुराने वाहनों की सूची तैयार करके वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा।