बीजेपी के रोजगार के वादे पर चिदंबरम का तंज…
मुझे तो पता ही नहीं था कि 10 की तुलना में 19 छोटी संख्या…
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बिहार विधानसभा चुनाव में 19 लाख रोजगार देने के बीजेपी के वादे को लेकर उस पर कटाक्ष किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि 10 से छोटी संख्या 19 है।
पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, ’10 लाख नौकरियों का वादा करने वाली आरजेडी का मजाक उड़ाने के बाद एनडीए ने बिहार में 19 लाख नौकरियां सृजित करने का वादा किया है। मुझे नहीं पता था कि 10 की तुलना में 19 छोटी संख्या है। लगता है कि मुझे प्राथमिक विद्यालय में वापस जाना चाहिए।’
भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए जारी अपने ‘संकल्प पत्र’ में रोजगार के 19 लाख अवसर सृजित करने का वादा किया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की सहयोगी आरजेडी ने कहा है कि सरकार बनने पर वह बिहार के नौजवानों को 10 लाख सरकारी नौकरियां देगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…