चोकर से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा दो गिरफ्तार…
मोहनलालगंज पुलिस लगातार अपराधियों के लिए काल बनी हुई है क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या क्षेत्र छोड़कर रफूचक्कर हो गए हैं शुक्रवार को एक बार फिर मोहनलालगंज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी फर्जी तरीके से ट्रक में नंबर प्लेट व आर सी बदल कर जे एम पी आटा मिल मोहनलालगंज से 370 बोरी पशु आहार लेकर फरार हुए शातिर वांछित अपराधियों को मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर मदा खेड़ा मंदिर के पास है ट्रक व माल सहित शातिर दो अपराधियों खुर्शीद अहमद पुत्र अब्दुल हनीफ निवासी रुद्रपुर थाना सोरांव जिला प्रयागराज उम्र 38 वर्ष व मनीष कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी सिंगारपुर थाना सोरांव जिला प्रयागराज उम्र 25 वर्ष को 258 बोरी चोरी के पशु आहार व ट्रक यूपी 70 ई टी 6899 को261349 रुप ऐ के अनुमानित माल सहित गिरफ्तार कर शातिर चोरों को विधिक कार्रवाई करते हुए डीसीपी दक्षिणी रईस अख्तर की सर्विलांस टीम व मोहनलालगंज थाना प्रभारी ग ऊ दीन शुक्ला की संयुक्त टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…