*प्रेम प्रस्ताव नकारना युवती को पड़ा भारी*
*फेक आइडी बनाकर किया अश्लील पोस्ट*
*नई दिल्ली, अक्टूबर।* सिरफिरे आशिक का प्रेम प्रस्ताव नकारना सीआर पार्क में काम करने वाली युवती को भारी पड़ गया। युवक ने युवती की कई फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उनसे अश्लील पोस्ट करना शुरू कर दिया। युवक अक्सर अलग-अलग नबंर से युवती को फोन कर परेशान करने लगा। परेशान युवती ने सीआर पार्क थाने मे शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान देशबंधु सिंह और विजेन्द्र सिंह के रूप में की गई है।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपित देशबंधु सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पीड़ित युवती को पसंद करता था। युवती पहले ग्रेटर नोएडा में उसी कंपनी में काम करती थी, लेकिन युवती उसे पसंद नहीं करती थी। इसके कारण वह उसकी तस्वीरों से कई फेसबुक आइडी बनाकर उसके बारे में अश्लील पोस्ट करने लगा। आरोपित के इस काम में उसका दोस्त विजेन्द्र भी साथ देता था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर छेड़खानी और आइटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।