मात्र 24 घण्टे में ऑटो लूट की घटना का खुलासा करते हएु दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

मात्र 24 घण्टे में ऑटो लूट की घटना का खुलासा करते हएु दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा दिनांक 20.10.2020 को थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत हुई ऑटो लूट की घटना का मात्र 24 घण्टे में अनावरण करते हुए लूटे हुए माल सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
परशुराम पुत्र विजय सिंह राजपूर द्वारा थाना इकदिल को सूचना दी गयी कि वह स्वयं को ऑटो चलाने का काम करता है तथा दिनांक 20.10.2020 को वह अपने ऑटो में बस स्टैण्ड से सवारी लेकर ग्राम अमीनाबाद इकदिल गया था तथा रात्रि समय करीब 08.00 बजे अमीनाबाद से शहर की ओर लौटते समय यूकेलिप्टस के बाग के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका ऑटो रूकवाया तथा डरा धमकाकर ऑटो की चाबी, मोबाइल फोन व उसकी जेब से 1500रू0 निकाल लिये तथा आॅटो लेकर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 374/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल से टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न इलैक्ट्राॅनिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना कारित करने वाले लोगों को चिन्हित किया गया था तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिशें दी जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त ग्राम रितौर से इकदिल की ओर आ रहे है। पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सघनता से चेकिंग की गयी तथा ग्राम रितौर की ओर सामने से ऑटो आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकवाया गया तथा रोककर घेराबन्दी करके ऑटो से 02 व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त घटना में लूटा हुआ आॅटो, मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व 600रू0 बरामद हुए।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…