01 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपये कीमत की 02 किलो 228 ग्राम अवैध अफीम बरामद…

01 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपये कीमत की 02 किलो 228 ग्राम अवैध अफीम बरामद…

जनपद सिद्धार्थनगर/थाना ढेबरूआ दिनांक 20.10.2020 को थाना ढेबरूआ पुलिस टीम व एस0एस0बी0 व कस्टम की संयुक्त टीम द्वरीर एसएसबी चेक पोस्ट से अभियुक्त लाल बहादुर को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना ढेबरूआ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-लाल बहादुर निवासी वार्ड नं0-08 बाफी कोट थाना मगमा जिला रूकुम, नेपाल राष्ट्र।
बरामदगीः-
1-02 किलो 228 ग्राम अवैध अफीम कीमत लगभग 01 करोड़ 11 लाख रूपये।
2-02 मोबाइल फोन।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…