लाइव अपडेट…Lockdown भले ही चला गया हो…

लाइव अपडेट…

Lockdown भले ही चला गया हो…

लेकिन कोरोना वायरस नहीं गया: PM मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में देश को संबोधित करेंगे,इस दौरान पीएम कोई अहम ऐलान करने के साथ देश की जनता को सुझाव दे सकते हैं।कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को लेकर देश की जनता को अलर्ट करने की भी संभावना है।

30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला केस आया था और आज 20 अक्टूबर को कोरोना के मामले 76 लाख के करीब-करीब पहुंच गए हैं,इस साढ़े आठ-नौ महीनों में भारत ने पूरे जतन किए,कोरोना से लड़ाई सीखी,फिर लड़ी। लॉकडाउन लगाया और फिर धीरे-धीरे हटाया भी.. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, कोरोना से जंग जारी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं,ये कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी का सातवां संबोधन होगा। इस संदर्भ में जानिए इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधनों में क्‍या कहा?

19 मार्च, पहला संबोधन
‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान

24 मार्च, दूसरा संबोधन
लॉकडाउन का ऐलान

3 अप्रैल, तीसरा संबोधन
9 मिनट का ‘प्रकाश पर्व’

14 अप्रैल, चौथा संबोधन
लॉकडाउन 2.0 का ऐलान

12 मई, पांचवां संबोधन
20 लाख करोड़ का पैकेज

30 जून, छठा संबोधन
मुफ्त राशन की मियाद बढ़ी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…