पुलिस कार्यवाही में लूट की घटनाओं का अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के सोने चाॅदी के जेवरात, लूटी गई मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा 315बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद…
जनपद एटा/थाना जैथरा दिनांक 18.10.2020 की रात्रि थाना जैथरा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जैथरा-कुरावली रोड़ पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा पुलिस कार्यवाही के दौरान दो अभियुक्त 1-सोनू उर्फ छोटा 2- अरविन्द को गिरफ्तार किया गया, उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये सोने चांदी के जेवरत, लूटी गयी मोटर साइकिल, 02 मोबाइल, तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद हुये। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्तो द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में लूट की घटनाएं कारित की गयी थी , गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद सामान उक्त लूट की घटनाओं से सम्बन्धित है।
इस संबंध में थाना जैथरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1-सोनू उर्फ छोटा निवासी बरखेड़ा थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी।
2-अरविन्द निवासी बरखेड़ा थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी।
बरामदगी:
1- लूट की 01 जोड़ी कुण्डल, पैण्डल, अॅगूठी, करधनी, झाले तथा खडुआ आदि।
2- लूट की मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,
3-02 अवैध तमंचा, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…