अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे 04 अपराधी गिरफ्तार 13 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 02 जीवित, 14 खोखा कारतूस आदि बरामद…

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन कर रहे 04 अपराधी गिरफ्तार 13 निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 02 जीवित, 14 खोखा कारतूस आदि बरामद…

जनपद शाहजहाॅपुर/थाना कलान,सदर बाजार दिनांक 19.10.2020 को थाना कलान पुलिस टीम द्वारा रामगंगा नदी कटारी क्षेत्र से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे शातिर अपराधी 1-नीरज, 2-सुखवीर तथा थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा शहबाज नगर रोड़ के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे अपराधी 3-सुखबिन्दर, 4-मो0 इकलाख उर्फ रम्पत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 13 निर्मित/अर्द्धनिर्मित, अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 02 जीवित कारतूस, 14 खोखा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, पुर्जे आदि बरामद हुये।
इस संबंध में थाना कलान व थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1-नीरज निवासी मझरा थाना जलालाबाद शाहजहाॅपुर।
2-सुखवीर निवासी मझरा थाना जलालाबाद शाहजहाॅपुर।
3-सुखबिन्दर निवासी ग्राम सोहेला थाना बण्डा शाहजहाॅपुर।
4-मो0 इकलाख उर्फ रम्पत निवासी मो0 लोधीपुर थाना रौजा शाहजहांपुर।
बरामदगी:
1-13 निर्मित/अर्द्धनिर्मित, अवैध तमंचे विभिन्न बोर, 02 जीवित कारतूस, 14 खोखा कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, पुर्जे आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…