मोदी सरकार द्वारा थोपे गए किसान विरोधी बिल के विरोध में आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ एक बैठक…
रामनगर न्यूज। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा थोपे गए किसान विरोधी बिल के विरोध में आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ एक बैठक का आयोजन, कांग्रेस कार्यालय रामनगर में किया गया। जिसमें किसानों ने अपने साथ हो रहे अन्याय व आर्थिक नुकसान के बारे में बताया। जिसके बाद रणजीत रावत द्वारा प्रेस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणजीत रावत ने किसान विरोधी बिल की वास्तविकता के बारे में विस्तार से बताया बिल में किसानों के खिलाफ बनाए गए नियमों के बारे में बताया कि इस बिल से किसान अपनी जमीन से भी हाथ धो बैठेगा। किसान अपनी उपज को कुछ चंद पूंजीपतियों के हाथों औने पौने दामों में बेचने को मजबूर होगा। किसान अपने साथ हुए धोखे के खिलाफ ना तो थाने जा सकता है ना ही सिविल कोर्ट में जा सकता है प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्र के प्रमुख किसानों ने भाग लिया वे अपने साथ हो रहे अन्याय को भी साझा किया रणजीत रावत ने ऐलान किया कि आगामी दिनों में धान सेंटर पर हो रही अवस्थाओं के निदान के लिए कांग्रेस जनों के साथ निरीक्षण व प्रदर्शन करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देशबंधु रावत, मालधन ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष प्रकाश पपने, किशन सेठ, धारा बल्लभ पांडे, सतनाम सिंह, गुरमेल सिंह, धीरज सती, महिपाल सिंह डंगवाल, गुरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, दीप पांडे, वीरेंद्र लटवाल, भवान सिंह बिष्ट, गिरधारी लाल, महेंद्र आर्य, जसकार सिंह, दीपक भट्ट आदि लोग मौजुद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…