02 अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 06 मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचा, 03 जीवित कारतूस बरामद…
जनपद गाजीपुर/थाना दुल्लहपुर दिनांक 14.10.2020 को थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रेवरिया पुल के पास से दो अभियुक्तों 1-नीरज , 2-रामजी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 06 मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद हुये।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद व आसपास के क्षेत्रों से वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नीरज निवासी टडवाटप्पा(सऊरी) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर।
2-रामजी निवासी इग्लीस थाना बिरनो जनपद गाजीपुर।
बरामदगी
1- चोरी की 06 मोटरसाइकिल।
2-01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
3- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…