विवाहिता ने ससुराल वालो पर लगाया दहेज को लेकर उत्पीड़न का आरोप मुकदमा दर्ज…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के सुलसामऊ हिलगी निवासी विवाहिता शुभम गौतम पत्नी सतीश ने निवासी विवाहिता ने अपने पति ससुरालियों पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी चार वर्ष सतीश पुत्र रामखेलावन ग्राम लीला खेड़ा थाना बंथरा से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाहिता के 3 साल की एक बेटी भी है। विवाहिता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बेटी के जन्म होने के बाद सही पति ननद नंदोई व अन्य ससुराल जनों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दी है व दहेज मे दो लाख की मांग करने लगे विवाहिता ने सारी बात अपने मायके वालों को बताई लेकिन इतनी बड़ी रकम होने के कारण मायके वालों ने दहेज देने में असमर्थता जताई। दहेज की मांग ना पूरी होने पर ससुराल जनों ने विवाहिता को छोटी-छोटी बातों पर मारना पीटना शुरू कर दिया साथ ही अन्य तरीके से भी प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि उसके पति व ससुराल जनों ने कई बार उसे जान से मारने की भी कोशिश की लेकिन उसकी सतर्कता के चलते ससुराल जनों के यह इरादे विफल साबित हो गए। अधिक प्रताड़ना से तंग आकर विवशता में अपना गुजर-बसर करने के लिए पीड़िता अपने मायके चली आई। वही नाते रिश्तेदारों द्वारा समझाए जाने पर विवाहिता फिर से अपने ससुराल चली गई लेकिन कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन कुछ समय बाद विवाहिता के पति व अन्य ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज के लिए फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि जून माह में पति व ससुराली जनों ने पीड़िता को इतना मारा कि वह मरणासन्न हो गई काफी इलाज कराने के बाद अब उसकी स्थिति में सुधार आई है।आरोपी पति व ससुरालजनों ने दो लाख रुपए की मांग कर रहे है। वही ससुराल जनों द्वारा अधिक प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने मोहनलालगंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की वहीं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…