महिला आईपीएस अधिकारी से ठगी के प्रयास में विफल होने के बाद…

महिला आईपीएस अधिकारी से ठगी के प्रयास में विफल होने के बाद…

अश्लील गाली-गलौज का आरोपी गिरफ्तार…

देवघर, 04 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश की महिला आईपीएस अधिकारी से ठगी के प्रयास में विफल होने के बाद अश्लील गाली-गलौज करने के मामले को लेकर इस मामले में संलिप्त को रविवार को साईबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी मुकुल मिर्धा घोरमारा, देवघर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की महिला आईपीएस अधिकारी से साईबर अपराधी ने ठगी का प्रयास किया और जब असफल रहा तो फोन पर अश्लील गाली-गलौज एवं उनके नम्बर पर मैसेज भेजकर अपमानित किया। इसके बाद महिला आईपीएस अधिकारी ने ऑनलाइन एफआईआर किया जिसमें बताया गया है कि पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बनकर एटीएम कार्ड के वेलिडिटी सम्बन्धी पूछताछ की। उक्त महिला आईपीएस अधिकारी द्वारा गलत वेलिडिटी नम्बर बताए जाने के बाद साइबर अपराध में असफल होने के बाद गुस्से में आकर अश्लील गाली-गलौज की, जिसके आधार पर देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर साईबर थाना द्वारा एक टीम गठित कर तकनीकी जानकारी के आधार पर छापेमारी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…