दिव्यांगजनों के भरण पोषण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना संचालित योजना के अन्तर्गत…
दिव्यांगजनों के भरण पोषण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना संचालित योजना के अन्तर्गत रूपये 500/- प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान
वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10,64,814 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया हैं जिसमें 80,105 नवीन दिव्यांगजन सम्मिलित
वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक कुल 10,90,436 दिव्यांगजन लाभान्वित
लखनऊ 04 अक्टूबर 2020
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में दिव्यांगजनों को लाभाविन्त करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनायें संचालित है, जिससे दिव्यांगजनों को अपना जीवन स्तर उठाने में सहयोग मिल रहा है। ऐसे दिव्यांगजन जिनके जीवनयापन के लिए स्वयं का न तो कोई साधन है और न ही वे किसी प्रकार का परिश्रम कर सकते है, उनके भरण पोषण हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत रूपये 500/- प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्राविधानित धनराशि रूपये 628.19 करोड़ से 10,64,814 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया हैं जिसमें 80,105 नवीन दिव्यांगजन सम्मिलित हैं। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राविधानित धनराशि रूपये 621.02 करोड़ के सापेक्ष पेंशन की प्रथम त्रैमास किश्त से कुल रूपये 270.34 करोड़ व्यय कर कुल 10,90,436 दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…