राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने जनपद हाथरस के पीड़ित परिवार के घर संवेदना व्यक्त करने जा रहे…
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा.जयन्त चौधरी और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की भर्त्सना करते हुए कहा…
लखनऊ 04 अक्टूबर ।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने जनपद हाथरस के पीड़ित परिवार के घर संवेदना व्यक्त करने जा रहे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा.जयन्त चौधरी और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की भर्त्सना करते हुए कहा है कि प्रदेश में दमनकारी नीतियों की पोषक भाजपा सरकार अपनी एन्काउन्टर और लाठीबाज पुलिस द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश कर रही है।निहत्थे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया जाना सरकार की निरंकुशता का परिचायक है। डा.अहमद ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत की सरकार रोजगार और विकास की दृष्टि से बनाई थी परन्तु इस सरकार ने प्रदेश में अपराधों की बाढ़ लाकर और अपराधियों को संरक्षण देकर प्रदेश को विनाश और अराजकता दिया है।प्रत्येक जनपद में मासूम बच्चियों, छात्राओं और महिलाओं के साथ अपहरण, बलात्कार और हत्याओं की बाढ़ आ गई है।सरकार ऐसी घटनाओं पर पर्दा डालने और अपराधियों को संरक्षण देने में व्यस्त रहती है।उन्होंने कहा कि जब सरकार विपक्ष द्वारा किसी घटना में चारों ओर से घिर जाती है तब जनता और विपक्ष के साथ साथ पीड़ित परिवार के साथ सरकार की दमनकारी शक्तियाँ सरकार की नाकामी छिपाने की क्रियाओं का सहारा लेती हैं जैसा कि हाथरस में हो रहा है। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार की बर्बरता से कराह रही है।चारों ओर अपराध और अपराधियों का बोल बाला है।महिलाओं की असुरक्षा, बेकारी और बेरोजगारी के साथ जघन्य अपराधों की बाढ़ लाने वाली सरकार को प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी।आने वाले समय में जनता इन सभी अत्याचारों का हिसाब करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…