“प्यार” के लिए पति और बच्चों को छोड़कर वो इंदौर से वाराणसी जा पहुंची….
ससुराल वालों की कोशिश से एक बार लौटने के बाद फिर से “जाग उठा प्रेम”…
लखनऊ/वाराणसी। इश्क में डूबी एक मां ने अपने मासूम का भी नहीं सोचा और पति के साथ उसे भी छोड़कर प्रेमी के घर रहने लगी, परिजनों से लेकर आला-अधिकारियों के समझाने के बाद भी वह लौटने को तैयार नहीं हुई। जंसा इलाके के दीनदासपुर गांव के सूरज तिवारी इंदौर निवासी एक महिला से फोन पर बात करने लगा। इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, जब प्यार परवान चढ़ा तो एक बच्चे की मां चांदनी सिंह 4 महीने पहले अचानक घर छोड़कर अपने प्रेमी के यहां पहुंच गई।
महिला के ससुराल वालों को खबर लगी तो वे वाराणसी पहुंच गए लेकिन महिला ने पति के घर लौटने से इनकार कर दिया। हंगामा होने के बाद जंसा पुलिस ने महिला को नारी निकेतन भेज दिया। इसके बाद ससुराल के लोगों की कोशिश से वह इंदौर चली गई लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और फिर से प्रेमी के घर पहुंच गई।
अधिकारियों के निर्देश पर महिला को थाने में बुलवाया गया, सबके समझाने के बावजूद वह अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। एसओ सतीश कुमार सिंह और ग्राम प्रधान के तमाम प्रयास के बाद भी उसने इंदौर जाने से इनकार कर दिया।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,