विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या…
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात को एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव निवासी सतीश की पत्नी सरोज 32 वर्षीय ने रविवार देर रात घर में ही साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतक महिला का पति राजगीर मिस्त्री का काम करता है हमेशा की तरह रविवार की रात खेत में सोने गया हुआ था सुबह जब घर वापस आया तो पत्नी को साड़ी के फंदे से लटका देख सन्न रह गया पत्नी को फंदे पर लटक देख जोर-जोर से चीखने लगा चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के लिए आपको बता दें की मृतक महिला के 4 बच्चे हैं जिनमें बड़ा बेटा अनुराग 12 वर्ष बेटी अंजलि 10 वर्ष अनूप 8 वर्ष आदित्य 6 वर्ष अब इन बच्चों के पालन पोषण व परवरिश की जिम्मेदारी पिता सतीश पर है इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…