आंगनबाड़ी केंद्र पर बन रही पोषण वाटिका…
उगाई जाएंगी हरी सब्जियां…
आगरा/उत्तर प्रदेश हरी सब्जियां सेहत के लिए अच्छी होती हैं। बड़े हो या बच्चे सभी के स्वास्थ्य के लिये तो हरी सब्जियां बहुत ही लाभदायक होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनायी जा रही हैं। वाटिका की देखभाल कोई और नहीं बल्कि बच्चे खुद करेंगे। यहां उगने वाली सब्जियों का प्रयोग स्कूल के मिड डे मील में इस्तेमाल किया जाएगा। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव का।
मौका था एत्मादपुर ब्लॉक के कुंवर जुनूबी आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका में पौधारोपण का। जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने अधीनस्थों के साथ पौधारोपण किया और उनकी देखभाल के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोषण माह को सफल बनाने और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से स्कूल पोषण वाटिका योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनायीं जा रही है। पोषण वाटिका में हरी सब्जियां उगाई जाएगी। पोषण वाटिका का मुख्य उद्देश्य लोगों में मौसमी सब्जियों की उपयोगिता, बच्चों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना व सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व, प्रोटीन की मात्रा, कार्बोहाइड्रेट की मात्रा व वसा की मात्रा आदि के विषय में जानकारी बढ़ाना है। इसके साथ ही इससे पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
पोषण वाटिका में पालक, लौकी,तोरई, भिंडी,बैगन, शलजम, गाजर, मूली, टमाटर, मेथी, धनिया,शिमला मिर्च, मिर्च, प्याज, चुकंदर, सेम आदि सब्जियां उगाई जाएंगी। उनका इस्तेमाल मिड डे मील के लिए किया जाएगा जिससे बच्चों को पोषण से भरपूर भोजन मिल सके।
पत्रकार, के,के,कुशवाहा की रिपोर्ट…