नहर के तेज बहाव में बह गईं एक दर्जन से अधिक भैंसें…
आधा दर्जन से अधिक की मौत, ग्रामीणों में रोष…
सिंगरौली(मध्यप्रदेश)। एनटीपीसी की तेलगवां नहर में एक दर्जन से अधिक भैंस पानी में बह गई, पानी अधिक होने से आधा दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो गई है। पानी में बह गई भैंसों को चराने के लिए सुबह ही छोडा़ गया था। पानी पीने के लिए भैंस नहर में उतरी लेकिन नहर में तेज बहाव के चलते बह गई।
यह कोई पहला या नया मामला नहीं है जब एनटीपीसी की नहर में बेजुबान जानवरों की मौत हुई है। इसके पहले भी नहर में डूबने से कई बेजुबान जानवर काल के गाल में समा चुके हैं। एनटीपीसी द्वारा बनाई गई नहर में दोनों तरफ बाउंड्री वाल नहीं होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। आज सुबह इसी नहर में करीब 18 बेजुबान भैंस पानी में बह गईं। एनटीपीसी के गैर जिम्मेदाराना रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। यदि नहर के दोनों तरफ बाउंड्री वाल बनाई गईं होती तो शायद इस तरह के हादसे नहीं होते।
पत्रकार राजू दूबे की रिपोर्ट…