*पुलिस ने मुठभेड में अवैध असलहा तस्कर 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*पुलिस ने मुठभेड में अवैध असलहा तस्कर 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*5 तमंचे, 2 पिस्टल, कारतूस सहित मोटरसाइकिल की बरामद*

*आजमगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़* आजमगढ़ से बड़ी खबर सरायमीर पुलिस ने मुठभेड में अवैध असलहा तस्कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 05 अदद तमंचा, 02 अदद पिस्टल, कारतूस सहित मोटरसाइकिल कियाा बरामद  पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध मादक पदार्थ अवैध असलहा तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ एव क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में  बुधवार को सरायमीर पुलिस एव स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बस्ती नहर पुलिस के पास पुलिस मुठभेड़ में दो व्यक्ति को  गिरफ्तार कर लिया पूछताछ दौरान अपना नाम  सत्यम राय पुत्र गिरजा शुक्र राय निवासी ग्राम गोमाडीह व. नितिश धरिकर उर्फ साधू पुत्र प्रदीप धरिकर निवासी ग्राम सरायपस्तू थाना गम्भीरपुर बताया मौके से  एक अदद मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर की डिग्गी से 05 अदद तमंचा व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्तगण की  तलाशी से अभियुक्त सत्यम के पास से एक अदद पिस्टल,02 अदद जिन्दा करतूस 32 बोर तथा अभियुक्त नितिश धरिकर के पास से 1 अदद पिस्टल एवं 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ   गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि अवनीश राय पुत्र अशोक राय सा0 सराय पल्टू थाना गम्भीरपुर आजमगढ व छोटई उर्फ धर्मेन्द्र यादव पुत्र राम अधार निवासी तीयरी मनिरामपुर थाना गम्भीरपुर जो बिहार से असलहा लाकर बेचने के लिए देते है पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी एव बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
*पत्रकार धीरज सिंह की रिपोर्ट*