आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर NE RAILWAY MAZDOOR UNION द्वारा…

आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर NE RAILWAY MAZDOOR UNION द्वारा…

प्रमुख मांगों को लेकर दिनांक-14 से 19 सितंबर-2020 तक “जन जागरण सप्ताह” मनाया जा रहा है…

आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आव्हान पर NE RAILWAY MAZDOOR UNION द्वारा प्रमुख मांगों को लेकर दिनांक-14 से 19 सितंबर-2020 तक “जन जागरण सप्ताह” मनाने का निर्णय लिया गया था। जिसमें आज तीसरे दिन 17 सितंबर 2020 को मंडल के आउटडोर-1 शाखा द्वारा शाखा मंत्री अक्षयवर कुमार रावत के नेतृत्व एवं भृगुनाथ की अध्यक्षता में निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
अक्षयवर कुमार रावत ने संबोधन में कहा कि सरकार रेल को प्राइवेट करने के लिए उतारू है, जिसके विरोध में हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही शाखा मंत्री ने सभी से अनुरोध किया कि सभी कर्मचारी रेल बचाओ देश बचाओ को लेकर 19 सितम्बर, 2020 को भारी संख्या में उपस्थित हों।

राकेश वर्मा बब्बू की रिपोर्ट…