किसान ने बिजली बिल समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास…
विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर लगाय घूस मांगने का आरोप…
मोहनलालगंज किसान ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया किसान का आरोप है कि 15 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने के बावजूद विद्युत विभाग की तरफ से लगभग ₹14900 का बिल थमा दिया गया इसे सही करवाने के लिए कई बार कार्यालय का चक्कर लगा चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता की तरफ से कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है
बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग से त्रस्त गोविंदपुर के कोराना गांव निवासी किसान सुखलाल ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया बीते 9 तारीख को किसान सुखलाल को विद्युत विभाग ने लगभग 14900 का बिल निकालकर थमा दिया जबकि किसान का आरोप है कि 15 दिन से अधिक समय हो गया गांव का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है उसके बावजूद भी 14900 का बिल थमा दिया गया जिसे सही करवाने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के पास हर रोज चक्कर लगा रहा था वही
विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता की तरफ से बिल बढ़ोतरी को लेकर किसी प्रकार का कोई शिकायत पत्र नहीं आया और ना ही उपभोक्ता ने किसी अधिकारी से संपर्क किया उपभोक्ता बुधवार को अचानक कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यालय में हंगामा किया
सोची समझी रणनीति के तहत विभाग व मुझे बदनाम करने की साजिश रची गई उपभोक्ता की तरफ से कार्यालय पर किसी प्रकार का कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है बुधवार को अचानक अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए महिला कर्मचारियों व अधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियां दी उपभोक्ता का बिल मीटर रीडिंग के आधार पर था अगर बिल ज्यादा था तो उपभोक्ता को शिकायती शिकायती पत्र देना चाहिए था मीटर टेस्टिंग करवा कर बढ़े हुए बिल को सही कराने की कार्रवाई की जाती लिहाजा बढ़े हुए बिजली बिल की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…