थाना कैण्ट (गैंगेस्टर एक्ट में अपराधियों की 08 करोड़ 70 लाख 69 हजार 573 रूपये कीमत की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही…
जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले 05 अपराधियों 1-रविन्द्र कुमार, 2-राजेन्द्र प्रसाद, 3-अमर नाथ, 4-अजय प्रकाश व 5-धर्मेन्द्र कुमार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत करीब 08 करोड़ 70 लाख 69 हजार 573 रूपये को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
जनपद शाहजहांपुर/थाना जैतीपुर व बण्डा (गैंगेस्टर एक्ट में अपराधियों की 01 करोड़ 16 लाख 70 हजार 585 रूपये कीमत की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही)
जनपद शाहजहांपुर पुलिस द्वारा गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले 02 अपराधियों 1-सर्वेश व 2-छोटे लाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति कीमत करीब 01 करोड़ 16 लाख 70 हजार 585 रूपये को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…