सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सिरोधन रोड के पास घेराबंदी कर 03 अभियुक्तों 1-लाखन 2-अमित 3-नूरू उर्फ नूर को गिरफ्तार…

सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सिरोधन रोड के पास घेराबंदी कर 03 अभियुक्तों 1-लाखन 2-अमित 3-नूरू उर्फ नूर को गिरफ्तार…

बुलन्दशहर/थाना सिकन्द्राबाद दिनांक 15.09.2020 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सिरोधन रोड के पास घेराबंदी कर 03 अभियुक्तों 1-लाखन 2-अमित 3-नूरू उर्फ नूर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 1,65,000 रू0 नगद, 02 अवैध तमंचा 12 बोर, 04 जीवित कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी व ई-रिक्शा बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.09.2020 को सिकन्द्रबाद क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0 699/2020 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बरामद रू0 को उक्त घटना से संबंधित होना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-लाखन नि0 मोह0 रूई पेंच कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
2-अमित नि0 ग्राम खगुआ बास की मढ़ैया थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
3-नूरू उर्फ नूर मोहम्मद नि0 शेख वाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-लूट के 1,65,000 रू0 नगद।
2-02 अवैध तमंचा 12 बोर, 04 जीवित कारतूस।
3-घटना में प्रयुक्त स्कूटी व ई-रिक्शा

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…