लगातार तीसरी बार बने सपा के महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन…
प्रयागराज/:-उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सैय्यद इफ्तेखार हुसैन को लगातार तीसरी बार महानगर अध्यक्ष की बागडोर मिलने पर जार्जटाउन स्थित ज़िला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता मे हुए स्वागत कार्यक्रम में, विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, पंधारी यादव, पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो० शारिक़, दान बहादूर मधुर, सै०मो०अस्करी, रविन्द्र यादव, नाटे चौधरी, गीता पासी, मंजू यादव, काशानन सिद्दिकी, नवीन यादव, मो अजहर, सहित भारी संख्या में सपाईयों ने फूल माला पहना कर लगातार तीसरी बार महानगर की कमान मिलने पर इफ्तेखार को बधाई दी। इफ्तेखार ने करैली स्थित आवास से आधा दर्जन गाड़ीयों के क़ाफले के साथ हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर पहोँच कर माल्यर्पण किया। वहाँ से सुभाष चौराहा होते हुए सिविल लाईन बस अड्डा चौराहे पर स्थित डॉ०लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जार्जटाउन कार्यलय पहोँचे जहाँ पहले से मौजूद सपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद कर स्वागत किया। इफ्तेखार ने पूर्व ज़िलाध्यक्ष बाबू जवाहर सिंह की मूर्ति पर माला पहना कर नमन किया।नव नियुक्त ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव की अध्यक्षता में हुए स्वागत कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन ने स्वागत से अभिभूत हो कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा संगठन में सभी जाति और धर्म के लोगों को सम्मान देते हुए संगठन का विस्तार कर 2022 में पुनाः अखिलेश यादव के नेत्रित्व में सरकार गठित करने को तन मन से कार्य करुंगा। स्वागत करने वालों में ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, पंधारी यादव,बासूदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, कृष्णमूर्ति सिंह यादव, एस पी सिंह पटेल, मंसूर आलम,डॉ सुरेश यादव, दानबहादुर सिंह, सै०मो०अस्करी, मो०शारिक़,रविन्द्र यादव रवि, संतलाल वर्मा, नाटे चौधरी, मयंक यादव जॉन्टी, ननकऊ यादव, मो०अज़हर, वक़ार अहमद, रणधीर यादव,सन्दीप यादव ब्लाक प्रमुख, आक़िब जावेद, मो०इसराइल, मशहद अली खाँ, किताब अली, अब्दुल समद, अब्बास नक़वी, सैफ फरीदी, शाहिद अब्बास, शबी हसन, पिन्टू यादव,वीरु पासी, शहनवाज़ अहमद, अब्दुल अहद, गिरजा शंकर यादव, दया शंकर यादव, रेखा उपाध्याय, मंजू यादव, पूनम श्रीवास्तव, निशा शुक्ला, बिट्टू भारतीय, अब्बास हुसैन,आसिफ अन्सारी,मो०नदीम,सै०मो०हामिद आदि मौजूद रहे।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…