प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें-जिलाधिकारी…

प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें-जिलाधिकारी…

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में हुआ समाधान दिवस…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना काल का पहला तहसील दिवस, समाधान दिवस का आयोजन शोसल डिस्टेंसिग व कोविड-19 के मानको का अनुपालन करते हुए किया गया। समाधान दिवस में कुल में प्रशासन द्वारा आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता व नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस के दौरान वीरेन्द्र सिंह पुत्र परषुराम निवासी हरदासपुरा ने अपने आवेदन पत्र में कहा कि न्यायालय के स्टे आर्डर के बाबजूद विपक्षीगणों ने प्रार्थी की भूमि पर नाजायज कब्जा किये जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि प्रपत्रों की जाॅच की नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें, अखिलेश कुमार पांडेय पुत्र इन्द्रप्रकाश पांडेय निवासी रामनगर ने बताया कि दबंगों द्वारा सरकारी स्कूल पर कब्जा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि जांच की नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें, राजेन्द्र स्वरूप गुप्ता पुत्र स्व. ब्रजस्वरूप गुप्ता निवासी कटरा फतेह महमूद खां ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी का राशन कार्ड प्राक्शी के आधार पर निरस्त कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. रामयश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, तहसीलदार सदर एन राम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसएन तोमर, उप निदेशक कृषि एके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रशान्त कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल सहित समस्त अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…