रियल स्टेट में ठगी करने वाले 9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
अलास्का कंपनी का एमडी मास्टरमाइंड अभी भी फरार…
गोसाईगंज लखनऊ दुबई में बुर्ज खलीफा और मुंबई के रियल स्टेट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया अलास्का रियल एस्टेट डेवलपर्स ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की। कंपनी के डायरेक्टर समेत 9 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी के कारोबार का मास्टरमाइंड और अलास्का कंपनी का एमडी हरि ओम अभी फरार है। लोगों को झांसे में लेने के लिए निवेश की गई रकम का एडवांस में चेक और 5 फीसदी महीने ब्याज का लालच देता थे। उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इस कंपनी ने अपना जाल फैला रखा है। सैंकड़ो लोगो से लगभग 60 करोड़ की रकम हड़प कर चुके हैं।
राजधानी सहित प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में अलास्का कॉरपोरेशन नाम की एक चिट फंड कंपनी चलाई जा रही थी। जिसमें निवेशकों को 5% महीने ब्याज का लालच देकर सैकड़ों निवेशकों से लगभग ₹60 करोड़ इन्वेस्ट कराया गया था। अलास्का कंपनी के फ्रॉड में कई बड़े अधिकारियों ने भी अपना पैसा लगा दिया था। जब निवेशकों को समय से अपना पैसा वापस नहीं मिला तो उन्होंने गोसाईगंज थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने इस कंपनी से जुड़े डायरेक्टर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया। निवेशकों ने बताया कि किस तरह से इस कंपनी द्वारा दुबई के बुर्ज खलीफा और रियल स्टेट के नाम पर बड़े-बड़े झांसे देकर उनसे पैसे लिए गए। बाद में पूरी कंपनी पैसा हड़प कर भाग गई।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…