यूपी में हुई अनोखी लूट…

यूपी में हुई अनोखी लूट…

पिता-पुत्र को बंधक बनाकर 1000 मुर्गों की लूट…

सितंबर मंगलवार 15-9-2020 लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार देर रात लूट की एक अनोखी घटना सामने आई है।जहां बदमाशों ने एक पोल्ट्री कारोबारी और उसके पुत्र को बंधक बनाकर 1000 मुर्गे की लूट लिए।मुर्गे की लूट इलाके में चर्चा बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है।उधर,घटना के बाद पोल्ट्री कारोबारी और उसका परिवार दहशत में है।घटना लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के मंशापुर गांव की है। जानकारी के अनुसार गांव मंशापुर निवासी मडई लाल मुर्गे बेचने का बड़ा कारोबारी है। जिन्होंने गांव के बाहर ही एक मुर्गा फार्म बना रखा है।कुछ बाइक सवार बदमाश उनके फार्म पर आ धमके। बदमाशों ने मेडई लाल उनके पुत्र को हथियारों की नोक पर बंधक बना दिया, फिर मेटाडोर गाड़ी में 1000 मुर्गी लूटकर ले गए। सुबह होने पर जब मडई लाल और उसका पुत्र घर नहीं पहुंचा तो उनकी पुत्री ने मुर्गी फार्म पर जाकर देखा। जहां उनका भाई और पिता दोनों बंधक बनाए गए थे। पीड़ित कारोबारी मडई लाल ने इसकी सूचना निघासन कोतवाली को दी, पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द मुर्गे चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ के काफी दूर है। बता दें कि कोरोना काल में पोल्ट्री कारोबार पिछले कुछ समय से मंदी की चपेट में है। सैकड़ों किसानों के मुर्गी फार्म बंद हो गए हैं। लागत के मुकाबले उनकी अंडा और चिकन बेचकर फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसे माहौल में आज कारोबारी का जीवन यापन करना भारी पड़ रहा है।

संवाददाता राकेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट…