कोरोना से जंग में फास्ट ट्रैक मोड पर भारत…

कोरोना से जंग में फास्ट ट्रैक मोड पर भारत…

ज्यादा बीमार लोगों को इमरजेंसी में वैक्सीन देने पर विचार…

नई दिल्ली भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है,ऐसे में सरकार बुजुर्गों और हाई रिस्क वाले वर्कप्लेस पर काम कर रहे लोगों को आपातकालीन स्थिति में कोविड-19 वैक्सीन दिए जाने पर विचार कर सकती है।केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुद रविवार को ‘संडे संवाद’ नाम के सोशल मीडिया इंटरेक्शन में इस बात का जिक्र किया है।
अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन ट्रायल का फाइनल फेज पूरा होने में अभी छह से नौ महीने लग सकते हैं,ऐसे में एक बार वैक्सीन की प्रभावशीलता और सुरक्षा को सुनिश्चित कर लिया जाए तो ‘फास्ट ट्रैक वैक्सीन’ यानी आपातकालीन स्थिति में गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया जा सकता है।
बता दें कि केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है,जब भारत 48 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर खड़ा है।हालांकि मध्य अगस्त से भारत में अमेरिका से भी ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं,इस महीने देश में कोरोना से हर रोज 1,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…