विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें- डीएम…

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करें- डीएम…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निर्धारत मानक व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या अनियमित्ता किसी भी स्तर पर बर्दास्त नही की जायेगी।
यह निर्देश जिलाधिकारी जेबी सिंह ने विकास भवन के आडिटोरियम हाल में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में सेतु निगम, राजकीय निर्माण निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये। जल निगम के कार्योें की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में पेयजल योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों में कनेक्शन देने के साथ ही साथ मीटर भी संयोजित किये जा रहे है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 1128 लक्ष्य के सापेक्ष 1114 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 14 पर कार्य प्रगति पर है और शहरी क्षेत्र में भी निर्माण का लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर है। सांसद निधि व विधायक निधि के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिये कि जो भी कार्य पूर्ण हो चुके है उनको वेव साइट पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यालय का जो भी विद्युत बिल शेष है उसका यथाशीघ्र भुगतान करें और यदि और बजट की आवश्यकता हो तो आवश्यकता के अनुसार बजट की मांग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, उपायुक्त सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एनएस तोमर, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी, उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार, जिला अर्थ व संख्याधिकारी प्रवीन पिंगल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…