1200 शिक्षक घर – घर करेंगे स्वास्थ्य सर्वे…

1200 शिक्षक घर – घर करेंगे स्वास्थ्य सर्वे…

बीएसए संजय कुमार ने कहा कि सत्यापन के दौरान कोई छूटने न पाये…

कहा कि- ड्यूटी कटवाने के लिये कार्यालय का न लगाये चक्कर…

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए शहरी क्षेत्र में घर – घर लोगों का स्वास्थ्य सर्वे शीघ्र होने जा रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा के 1200 शिक्षक/शिक्षिकाओं को लगाया गया है। सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को मोहल्लेवार ड्यूटी लगाकर उनको पत्र दे दिया गया है। बीएसए संजय कुमार ने बताया कि यह सर्वे कम से कम एक हफ्ते में पूरा होना है। इस दौरान शिक्षक/शिक्षिकाएं घर- घर जाकर लोगों के बारें में पूरा विवरण दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि इस विवरण में होगा कि कौन दूसरे शहर से आया है, किसी की तबियत तो खराब नही है, परिवार में कितने लोग है सहित अन्य विवरण होगा। बीएसए ने शिक्षक/शिक्षिकाओं से कहा है कि वह लोग सर्वे का काम एक हफ्ते में पूरा करके प्रपत्र जमा करें। कहा कि ड्यूटी कटवाने के लिये कार्यालय का चक्कर और सिफारिश न लगवाये। उन्होंने कहा कि यह सर्वे एक हफ्ते में पूरा हो जायेगा।

पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…