नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों के चलते गड्ढों की वजह से हो सकते हैं बड़े हादसे…

नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों के चलते गड्ढों की वजह से हो सकते हैं बड़े हादसे…

मोहनलालगंज मोहनलालगंज कस्बे में गोसाईगंज तिराहे के पास बनी पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क के बीचो बीच रोड पर बना गड्ढा मौत को दावत दे रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनलालगंज चौराहा में सड़क किनारे बना गड्ढा खतरनाक है। रात-दिन यहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन और राहगीरों पर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। वहीँ एनएच विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। सड़क के बीचो बीच में गड्ढा होने से आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह हर समय खतरा बना रहता है।यहां रातों-दिन सैकड़ों की तादाद में छोटे-बड़े वाहन फर्राटे भरते हैं। यहीं से मंत्री से लेकर अधिकारियों तक के वाहन निकलते हैं। बावजूद इसके अभी तक जिम्मेदारों द्वारा इसे सही करवाना तक उचित नहीं समझा।
नेशनल हाईवे पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खास तौर से रात को यातायात के समय ज्यादा परेशानी होती है। गड्ढों में अनियंत्रित वाहन हाईवे पर भिड़ गए, तो भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद भी अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं। सड़क के बीचो बीच में गड्ढे होने से बजरी हाईवे पर बिखरी हुई है जिससे ज्यादातर बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं आए दिन किसी न किसी बाइक सवार को हल्की-फुल्की चोटें आई जाती हैं बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।हाईवे पर वाहन तेज गति में फर्राटा भरते हैं। ऐसे में गड्ढों से बचने या झटका लगने से वाहनों के अनियंत्रित होने का खतरा बना हुआ है। तेज गति में वाहन हाईवे पर अनियंत्रित हुए, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…