आबकारी निरीक्षक फरचंद अली ने कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया सघन अभियान…

आबकारी निरीक्षक फरचंद अली ने कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया सघन अभियान…

बरैचा के घने जंगलों में कई लीटर लहन की नष्ट…

शाहजहांपुर/तिलहर –आबकारी निरीक्षक फरचंद अली ने अपनी टीम के साथ ने अपनी टीम के साथ ग्राम बरैचा से सटे जंगल में बरामद की सैकड़ों लीटर कच्ची शराब एवं हजारों लीटर लहन नष्ट

लगभग 100 लीटर कच्ची शराब बरामद,3000 लीटर लहन नष्ट
जंगल में बरामद लहन को मौके पर ही आबकारी टीम एवं चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा द्वारा नष्ट कर दिया गया|बड़े-बड़े गड्ढों में दबाकर रखी गई थी लहन
कच्ची शराब के बड़े कारोबार के लिए पूर्व में भी चर्चित रहा उक्त गांव कच्ची शराब का कारोबार करने वाला क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध गांव!
करोना जैसी महामारी के चलते जहां समस्त विश्व कोरोना को हराने के लिए संघर्ष कर रहा है,तो एक ओर आबकारी विभाग एवं थाना तिलहर की पुलिस चौकी बिरसिंहपुर के जांबाज सिपाहियों को इन मौत के सौदागरों के कुकर्मो से लड़ना पड़ रहा है!किन्तु फिर भी अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ देश और समाज के दुश्मनों के विरुद्ध पूरे मनोबल के साथ लड़ने को तैयार हैं|कोरोना के चलते पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर समाज के दुश्मन अपने कुकृत्यों को पूरे हौसले के साथ अंजाम तो दे रहे हैं!लेकिन आबकारी निरीक्षक फरचंद अली एवं बिरसिंहपुर पुलिस चौकी प्रभारी श्री राकेश कुमार मिश्रा की तेजतर्रार कार्यशैली के चलते शराब माफियाओ के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं आबकारी निरीक्षक फरचंद अली नेबताया इससे पहले भी उक्त गांव में शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही समय-समय पर की जाती रही है|,फिलहाल लगातार गांव पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें है|किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी|गांव से सटे जंगल में बरामद कच्ची शराब एवं नष्ट की गई लहन के संबंध में जांच की जा रही है,इस प्रकार के कारोबार में लिप्त लोगों का पता लगाकर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी|

पत्रकार-दीपक कुमार की रिपोर्ट…