ट्रक की चपेट में आधा दर्जन गौ वंशों की मौत,ट्रक पलटा…
बांदा/उत्तर प्रदेश फतेहपुर की ओर से बाँदा की ओर जा रहे ट्रक ने तिंदवारी थाना क्षेत्र के मुंगुस गांव में आधा दर्जन गायों को कुचल दिया।गौ वंशों की मौत से सड़क रक्त रंजित हो गई।ट्रक खंती में पलटगया।चालक भाग गया।
मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुंगुस का है ।आधी रात बाद तेज रफ़्तार ट्रक ने आधा दर्जन गायों को कुचला और ट्रक वहीं खंती पर पलट गया। ग्रामीणों ने देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी । मौके पर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। डॉक्टरों की टीम ने गोवंश का पोस्टमार्टम किया। ग्राम प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ने आकर पुलिस की सहायता की ।आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा सूझबूझ से जाम को खुलवाया गया।इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेंदी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक मोके से फरार हो गया। आपको बता दें की आए दिन नेशनल हाईवे पर ऐसी दुर्घटनाओं से लोग परेशान है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर नहीं ध्यान दे रहा । जिससे आवारा पशु रात दिन सड़कों पर देखे जा रहे हैं।
सीओ सदर अजय भदोरिया ने बताया कि ट्रक चालक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पत्रकार शरद मिश्रा की रिपोर्ट…