समाचार कवरेज कर रहे पत्रकार पर हमला, मोबाइल सहित जेब मे रखे पैसे भी छीने…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- थाना दारागंज स्थित बक्शी बाँध मजार के पास बीती रात 10 बजे एक महिला को कुछ लोग पकड़ कर घसीट रहे थे तभी उधर से अपने घर जा रहे हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत वली खान की नज़र उस महिला पर पड़ी तो उन्होंने तुरन्त घटना को अपने मोबाइल से कवर करने लगे ताकि इस महिला के साथ कोई अनहोनि घटना न हो जाये तभी घटना की जानकारी पुलिस को देने जा ही रहे थे की तभी उस महिला को घसीटने वाले युवक
साजिद खान ने पत्रकार के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया तथा वली खान को कई थप्पड़ मार दिए एवं भद्दी-भद्दी गालीयां देंते हुए जमीन पर गिरा कर लात जूतों से पिटाई करने लगा, साथ ही मौके से उनका मोबाइल भी छीन लिया और जेब में रखे 310 दस रुपये भी अचानक हमला होने पर उनके पैर में गंभीर चोट आई है।
घायलावस्था में वली अपने घर पहुँच कर घर के मोबाइल फोन से घटना की पूरी जानकारी तुरन्त दारागंज थाने को दी, जिस पर पुलिस ने धारा 392, 323, 504, 506 मामला दर्ज कर घायल पत्रकार का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पत्रकार इरफान खान की रिपोर्ट…