रंगलायी बाल कल्याण समिति की पहल बच्ची को परिवार वालों से मिली…

रंगलायी बाल कल्याण समिति की पहल बच्ची को परिवार वालों से मिली…

बचपन मे अनाथ कोमल नानी को पाकर खुशी से भावविहिल हो गई…

–बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश परिहार को परिजनों ने दिया धन्यवाद…

शाहजहांपुर। बाल कल्याण समिति ने तीन माह के अथक प्रयासों से कोमल को उसकी नानी से मिलवाया। नानी से मिलकर कोमल प्रशन्नता से उनके गले लगकर रोने लगी। आठ जून को लॉक डाउन अबधि में सदर बाजार पुलिस को एक 10 वर्षीय बालिका कोमल पुवायां रोड पर बाईबाग में लावारिस अवस्था मे मिली थी। जहाँ से चाइल्ड लाइन ने बालिका को प्राप्त कर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया था। जहाँ से आश्रयहीन दशा में बालिका को हथौड़ा स्थित बालिका गृह भेज दिया गया था। तीन माह के अथक प्रयासों से कोमल से की गई बातचीत व कॉउंसलिंग तथा चाइल्ड लाइन दिल्ली के सहयोग से कोमल की भजनपुरा, दिल्ली में रहने बाली नानी का पता ज्ञात हो गया।कोमल के माता पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था।वह नानी के साथ ही रहती थी।एक दिन वह दिल्ली से भटककर किसी तरह किसी के साथ शाहजहांपुर आ गई। नानी से सम्पर्क होने पर आज नानी ओमवती देवी कोमल की सुपुर्दगी हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुई,न्यायपीठ ने बालिका के सर्वोत्तम हित मे कोमल को नानी की सुपुर्दगी में देने का आदेश पारित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह परिहार,सदस्य सुयश सिन्हा, डॉ एस पी कौशल,डॉ उर्मिला,रीडर जीशान अहमद,पूनम गंगवार,सुप्रिया अवस्थी आदि उपस्थित थी।

पत्रकार-दीपक कुमार की रिपोर्ट…