रोजगार सृजन कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: जिलाधिकारी जेबी. सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना की सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा बैठक में बताया गया कि जनपद को लक्ष्य 228 प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष अभी तक विभिन्न बैंकों को 113 प्रकरण प्रेषित किये जा चुके है, जिसमें से 18 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है तथा शेष प्रकरणों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। एक जनपद एक उत्पाद की समीक्षा बैठक में बताया गया कि जनपद को लक्ष्य 120 प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष अभी तक विभिन्न बैंकों को 179 प्रकरण प्रेषित किये जा चुके है, जिसमें से 24 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है तथा शेष प्रकरणों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है तथा पी एम ई जी पी योजना की समीक्षा बैठक में बताया गया कि जनपद को लक्ष्य 259 प्राप्त हुआ, जिसके सापेक्ष अभी तक विभिन्न बैंकों को 195 प्रकरण प्रेषित किये जा चुके है, जिसमें से 40 प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है तथा शेष प्रकरणों को स्वीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। उक्त के सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धितों को निर्देश दिये है कि लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 15 सितम्बर, 2020 तक पूर्ण करना सुनिष्चित करें। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक कृष्ण कुमार, निदेशक आर सेंटी एस पी सिंह सिसोदिया, उप निदेषक कृषि ए के सिंह, उपायुक्त सुधीर कुमार सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं सम्बन्धि अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…