लोक निर्माण विभाग में बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम- रूचि यादव…

लोक निर्माण विभाग में बिना रिश्वत के नहीं होता कोई काम- रूचि यादव…

इटावा/उत्तर प्रदेश-: लोक निर्माण विभाग में बिना रिश्वत के कोई काम नही होता है। पत्रकारों से बातचीत करतीं हुईआम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव रुचि यादव ने बताया कि नगर के एक व्यापारी मोहनीश कुमार ने पेट्रोल पंप लेने के लिए आवेदन किया था उसी से सम्बंधित एक अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिये लोक निर्माण विभाग में 11 जून 2019 को आवेदन किया था लेकिन अभी तक उनको प्रमाण पत्र नही दिया गया और इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग में संपर्क किया गया तो विभाग के अधिशासी अभियंता के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उनसे रिश्वत की मांग की।
इसी मामले में बात करने के लिये जब वो मोहनीश कुमार के साथ कार्यालय पहुंची तो अधिशासी अभियंता ने उनको और उनके साथियों को गैंगस्टर कहते हुए जेल भिजवाने की धमकी थी। रुचि यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में रिश्वत और अराजकता का बोल बाला है यहां बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। मोहनिश कुमार ने बताया की वो विभाग के चक्कर लगा लगा कर थक गए थे इसी लिए आज अधिशासी अधिकारी से मिलने आये थे लेकिन उन्होंने अभद्रता करते हुए कार्यालय से बाहर भगा दिया। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए मामले से अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उनको मोहनीश कुमार की किसी फाइल के बारे में कोई जानकारी नही है। वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य, उपाध्यक्ष इकरार अहमद, दीपक राज, मोहन यादव, रोहित कुशवाहा, विनोद कुमार, विपिन कुमार, अजब सिंह, हेमलता, शशिबिंद, रामदत्त यादव, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…