राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन की बैठक आयोजित…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन की बैठक संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलापंचायत में हुई बैठक में जिले भर के ग्राम प्रधान सम्मलित हुए। बैठक में जिन मुद्दों के चर्चा की गई उनमें से प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान के खाते में धनराशि न होने के बाबजूद जबरदस्ती पंचायत भवन में टाइल्स लगवाने, स्कूलोके टाइल्स लगवाने, शौचालय इत्यादि बनबाने के लिये दबाब बनाना, ग्राम पंचायत स्तर में जी पी डी पी के माध्यम में जो कार्य योजना बनी है उसके इतर कार्य करवाने के लिये दबाब बनाना, ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यो का प्रशासन द्वारा जबरदस्ती मनरेगा में कन्वर्जन कराना, ग्राम पंचायत की सम्पूर्ण धनराशि पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय इत्यादि में खर्च कराई जा रही है जबकि कोरोना काल मे सैनेटोजेशन, साफ सफाई, साफ पानी, नाली सफाई इत्यादि की जरूरत है। बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि ग्राम पँचायत में जमा धनराशि के अनुरूप कार्य कराए जाएं एडवांस में काम कराने का दबाब न बनाया जाए क्योंकि यदि प्रधान निजी धन से कार्य करा देते है और उनका भुगतान न हो पाया तो उसकी बसूली कैसे होगी। बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव सतेंद्र यादव, देसर मउ प्रधान कपिल देव, बलैया पुर प्रधान रामबाबू, खेड़ा हेलु प्रधान पंकज यादव समेत कई प्रधान मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…