पीड़िता ने पति देवर पर मारपीट कर मोबाइल फोन ,नकदी समेत ज्वैलरी छीनने का लगाया आरोप…
पीडित महिला से दो दिन से तहरीर लेकर चौकी के चक्कर लगाने को मजबूर…
पीजीआई तेलीबाग चौकी पर महिला ने लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप…
पीजीआई एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें रहे हैं। वहीं राजधानी के तेलीबाग चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह पुलिस की छवि को शर्मशार करने में जुटे हुए हैं। वहीं तेलीबाग इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति व देवर पर मारपीट कर मोबाइल फोन, नकदी समेत ज्वैलरी छीनने का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि वह बीते दो दिनों से पति व देवर के खिलाफ तहरीर लेकर घूम रही है लेकिन तेलीबाग चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टे पीड़िता से अभद्र व्यवहार करते हुए उसे चलता कर देते हैं। वहीं पुलिस के इस व्यवहार से पीड़िता परेशान हैं। पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित बिनाईकी तलाब खारिका तेलीबाग निवासी पीड़िता सुमित्रा सिंह पत्नी राजेश सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार संग उक्त मकान में रहती हैं। वहीं महिला का आरोप है कि उनके पति राजेश व देवर सर्वेश सिंह दोनों लोगों ने मंगलवार को मामूली कहासुनी के दौरान मारपीट कर मोबाइल फोन, नकदी व ज्वैलरी छीनकर भाग दिया है। जिसकी शिकायत करने के लिए स्थानीय थाना पीजीआई गई थी थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तेलीबाग चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह के पास भेज दिया लेकिन पीड़िता का आरोप है कि दो दिन से चौकी इंचार्ज चौकी के चक्कर लगवा रहे हैं और उसके पति व देवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं पीड़िता का कहना है कि अगर उसे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार पति व देवर होंगे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…