जाम में फंसे विधायक जी तो `गुंडई` पर उतर आया गनर…
कार चालक को बुरी तरह पीटा…
शाहजहांपुर/बरेली/उत्तर प्रदेश मंगलवार को कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस अपने क्षेत्र का दौर कर शाम को फतेहगंज पूर्वी स्थित आवास पर आ रहे थे,इस दौरान रास्ते में कोई सड़क हादसा होने से हाईवे पर जाम लग गया।काफी देर तक विधायक की गाड़ी जाम में फंसने से उनके गनर ने आपा खो दिया और जाम में फंसे कार चालक की पिटाई कर दी।
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सत्ताधारी विधायक के गनर द्वारा जनता के ऊपर बेरहमी से लाठियां बरसाने का वीडियो हुआ वायरल,हद तो तब हो गई जब विधायक जी अपनी ही जनता को अपने सामने पिटवाते रहे खैर जनता के ऊपर लाठी बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक यश आनंद ने शाहजहांपुर में कड़ाई से पालन करते हुए विधायक के गनर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया,और पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बता दिया गया कि सरकार की मंशा के अनुसार किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उत्पीड़न करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी आपको बताते चलें लखनऊ बरेली हाइवे फतेहगंज हुलासनगर क्रॉसिंग पर जाम में फंसे कटरा से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) के गनर ने जाम खुलवाने के नाम पर की दबंगई,एक कार एव एक ट्रक चालक को गनर ने जमकर पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
डीआईजी राजेश पांडे ने बताया कि घटना बरेली में हुई है,लेकिन विधायक शाहजहांपुर के थे और उनके साथ गनर भी वहीं का था,निलंबित करने के बाद विधायक के साथ दूसरे गनर को तैनात कर दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है.।
पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट…