*वीकेंड लाकडाउन पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान*
*अब केवल रविवार को बंद रहा करेंगे बाजार*
*सितंबर मंगलवार 1-9-2020*
*लखनऊ/उत्तर प्रदेश* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन में रियायत का ऐलान किया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अब प्रदेश में सिर्फ साप्ताहिक बन्दी रविवार
को निर्धारित की जाएगी,साफ है कि ऐसे में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया है,जबकि यूपी में अब बाजार सुबह 9 बजे स रात्रि 9 बजे तक खोले जा सकेंगे।
*हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट*