दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की पानी में डूबकर मौत…
शाहजहांपुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर गुलरिया निवासी अनस (16) वर्ष जो कि अपने गांव से ही दोस्तों के साथ ढाई क्षेत्र में आई हुई बाढ़ के पानी में नहाने के लिए गया था। ढाई घाट रोड चौरा के पास नहाने के लिए सभी साथी उतकर नहाने लगे। इस दौरान नहाते नहाते अनस गहरे पानी में पहुंच गया। जिससे वह डूबने लगा। उसके साथियों ने शोर मचाया। वही से गुजर रहे राहगीरों ने पानी मे कूदकर अनस को अनस गहरे पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। अनस के परिजनों को सूचना दी गई परिजन जरीनयन स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनस की मौत से परिवार में कोहराम मच गयाl
पत्रकार सतीश चंद्र की रिपोर्ट…