लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट घूम रहे लोगों का काटा चालान…

लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट घूम रहे लोगों का काटा चालान…

मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसको रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें शनिवार व रविवार पूर्ण रूप से सभी दुकानें बंद करने के निर्देश थे लेकिन कुछ समय से साप्ताहिक लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा था यही कारण है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जागी यूपी सरकार ने अधिकारियों को साप्ताहिक लॉक डाउन शख़्ति के साथ पालन करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन करवाने के निर्देश दिए थे जिसका पालन मोहनलालगंज पुलिस पूरी निष्ठा के साथ कर रही है। मोहनलालगंज कस्बे के गोसाईगंज रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर लॉक डाउन का पालन करा रही है वही बिना वजह घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुबह से ही मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन का पालन करवा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी जीडी शुक्ला सुबह से ही मय फोर्स के साथ साप्ताहिक लॉक डाउन का पालन करवा रहे हैं। इसी बीच कुछ लोग जो सड़क पर बेवजह घूम रहे थे पुलिस से उनकी झड़प भी हुई लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूम रहे लोगों का चालान करने के साथ ही दोबारा ऐसा ना करने की शख्त हिदायत दी।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…