हमें अपने देश हिंदुस्तान पर गर्व है,, हमें ये भी गर्व है की हम मुस्लिम है,, हिंदुस्तान में पैदा हुए,,और इस बात पर नाज़ करते है,,की सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,, शानू काज़मी…

हमें अपने देश हिंदुस्तान पर गर्व है,, हमें ये भी गर्व है की हम मुस्लिम है,, हिंदुस्तान में पैदा हुए,,और इस बात पर नाज़ करते है,,की सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,, शानू काज़मी…

बरेली/उत्तर प्रदेश भाजपा समर्थक समाज सेवी शानू काज़मी ने स्वातंत्रता दिवस के मौके पर घर में पौधे लगाए और लोगों को भी जागरूक किया की वो जिस माध्यम से हो अज़ादी की इस यादगार दिनको कुछ अच्छे कार्य के साथ मनाएं ज़रूरी नही कुछ बड़ा करे आप जो भी अपने देश के पिर्ती अच्छा कर सकते हैं करें,, शानू काज़मी ने कहा जैसा की वो कही जगह आजके दिन वृक्ष लगाते थे तिरंगा पहराने भी जाते थे कयी जगह,, आपकी कोरोना वायरस में लॉकडाउन के चलते घर पर रहकर कार्य किये आसपास कुछ लोगों को मास्क बांटे और पौधें लगाये,, आपस में आसपास के लोगों को मिठाई खिलाकर स्वातंत्रता दिवस की खुशी ज़ाहीर की,, शानू काज़मी ने कहा आज का दिन हमारे देश को आज़ादी मिली थी आजके दिन से बड़ा कोई जश्न नही,, बड़ी क़ुर्बानीयों से देश आज़ाद हुआ है,, अपने जान देकर अपने लहू का कतरा कतरा निचोड़ दिया इस मिट्टी के लिये देश के स्वातंत्रता सेनानियों तब जाकर अंग्रेजो से देश आज़ाद हुआ,, हिंदुस्तान इतना प्यारा मुल्क है जहाँ हिंदू-मुस्लिम ,सिख,इसाई,, सब मिलजुकर रहते है,,एक दूसरे की खुशी हो या गंम सब बाटते है,, लोगो से बिन्ती करता हूँ की आपसे भाई चारा ना खराब करे,, क्योंकि कुछ लोग जज़बात मे आकर अफवाहों का शिकार होकर एक दूसरे को गलत बोलते है तो वो ना करें ये सोचे हम किसे गलत कह रहें अपने ही भाई को,, शानू काज़मी ने कहा मुझे और हर मुस्लिम को गर्व है की वो हिंदुस्तानी मुस्लिम है,, और मुस्लिमों की दिल की धड़कन में बस यही नारा है सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा है,, भारत माता के जितने भी वीर शहीद है उनकों सलाम करते है, उन सब सैनिकों को सलाम जो हमारी रक्षा के लिये दिन रात सरहत पर है,, और वो जागते है ताकी हम चैंन से सो सकें,, शानू काज़मी ने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी,, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय आदित्या योगी को भी स्वातंत्रता दिवस की बधाई दी,, साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी मीडिया प्रशासन डॉक्टर देश की सरकार सभी को जश्न-ए-आजादी की मुबारकबाद दी।

संवाददाता इमरान खान(अरशद पठान)की रिपोर्ट…