युवक पर प्राणघातक हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार…

युवक पर प्राणघातक हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा जनपद मे अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में बी0सी0 दूबे अपर पुलिस अधीक्षक व हौसिला प्रसाद क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय थाना कोतवाली भिनगा मय हमराही टीम के साथ दिनांकः13.08.2020 को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे की मु.अ.स. 225/2020 धारा 147,148,149,294,323,504,506,307 IPC 7 CLA Act के वांछित अभियुक्तगण मेराज अहमद पुत्र मौला बख्श
समसूदजूहां पुत्र मौला बख्श
समसुद्दीन पुत्र अल्लामा
अली अहमद पुत्र महबूब
आलम वीर पुत्र नूर मोहम्मद
कमरुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन
महताब आलम पुत्र अली अहमद
निवासीगण टण्डवा बनकटवा थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती को मुखबिर की सूचना पर दहाना तिराहा के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…