दो पक्षों में हैंड पंप के विवाद में खूनी संघर्ष एक की मौत तीन घायल…
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हैंड पंप के विवाद में दबंगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात रकीबाबाद गांव निवासी भाई लाल व गांव के ही फूलचंद से हैंडपंप को लेकर विवाद हो गया भाई लाल की पत्नी निशा ने विवाद की सूचना अपने मायके देवी खेड़ा गांव में दे दी सूचना पर पिता बुद्धि लाल अपनी पत्नी व बेटी के साथ रकीबाबाद गांव पहुंच गए विवाद आगे ना बढ़े इसके लिए बुद्धि लाल पत्नी और बेटी के साथ फूलचंद के घर पहुंच गए कुछ ही देर बाद बात बढ़ गई इतने में ही फूलचंद ननकू संजय और जगत खेड़ा गांव निवासी साले विशाल ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमलावर हो गए जिसमें भाई लाल ससुर बुद्धि लाल सास और साली गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर रूप से घायल भाई लाल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया पत्नी की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…