महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन…

महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन…

श्रीमती मीना शर्मा ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत तहबाजारी शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि करने का विरोध किया…

उधम सिंह नगर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने निगम क्षेत्र के अंतर्गत तहबाजारी शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि करने का विरोध किया है उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते शहर के तमाम लघु व्यापारी पहले से ही आर्थिक मंदी का दंश झेल रहे हैं यहां तक कि वह अपने परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं वहीं निगम द्वारा अनावश्यक रूप से तहबाजारी शुल्क में बढ़ोतरी करके उनकी कमर को और तोड़ने का काम किया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संदर्भ में श्रीमती शर्मा द्वारा मुख्य नगर आयुक्त और मेयर को एक पत्र प्रेषित कर अनावश्यक रूप से बढ़ाए गए तहबाजारी शुल्क को तुरंत वापस लेने की मांग की है श्रीमती शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय व परिस्थितियों को देखते हुए तहबाजारी शुल्क बढ़ाया नहीं जाना चाहिए अपितु वित्तीय वर्ष 2020 और 2021 में इस शुल्क को पूर्व की भांति लिया जाए जिससे छोटे-छोटे कारोबार करने वाले यह गरीब लोग अपनी आजीविका को अच्छे से चला सके पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने कहा कि कोविड-19 में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को हम इस तरह की मदद करके ही फिर से खड़ा कर सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं श्रीमती शर्मा ने अपने इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ-साथ प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भी प्रेषित करते हुए बढ़ा हुआ तहबाजारी शुल्क वापस लेने की मांग की है

पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…